Oneplus 13R 5G : भारतीय मोबाइल बाजार में वनप्लस कंपनी ने अपनी लग्जरी 5G फोन को पेश कर दिया है जिसका प्राइमरी नाम कंपनी ने वनप्लस 13r 5G रखा है।

इस फोन में आप लोगों को पावरफुल बैटरी के साथ में 80 वाट का सुपर फास्ट चार्जर मिल जाएगा। जो बहुत ही कम समय फोन को जल्दी चार्ज कर देता है
Oneplus 13R 5G Features
डिस्प्ले : वनप्लस 13 आर में एमोलेड टच स्क्रीन का साइज 6.78 इंच, बेहतरीन रिफ्रेश रेट और screen resolution 2780 * 1264 पिक्सल का दिया गया है।
प्रोसेसर : मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस कंपनी ने इस फोन में बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर मौजूद किया है जिसका नाम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 है। साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
कैमरा : इस फोन में 16 एमपी का वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा बैक साइड में 50mp, 8mp और 50mp के ट्रिपल कैमरा दिए गए हैं।
बैटरी : जैसा कि हमने आपके ऊपर ही कम समय में अधिक चार्ज करने के लिए 80w का फास्ट चार्जर और पावरफुल बैटरी 6000 एमएएच की दी गई है।
Oneplus 13R 5G Price
अब आइए हम लोग जान लेते हैं कि वनप्लस 13 आर 5G स्मार्टफोन का शुरुआती कीमत कितना है? इंडिया विश्व खरीदना चाह रहे हैं तो जानकारी हेतु आपको बता दें कि आप लोग मात्र ₹42,999 इसको खरीद सकते हैं।