Realme C55 5G : आज का यह लेख रियलमी के एक शानदार 5जी स्मार्टफोन के ऊपर होने वाला है। जिसमें बेहतर से बेहतर फीचर्स दिया गया है।

रियलमी के इस मोबाइल का नाम रियलमी सी55 5जी है। इसमें आपको 8जीबी का रैम तथा 256जीबी का स्टोरेज मिल जाएगा।
Realme C55 5G स्पेस्फिकेशन
डिस्प्ले : इसमें LCD डिस्प्ले का साइज 6.72 inch का दिया गया है। जिसमें 1080*2400 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का दिया गया है।
प्रोसेसर : यह फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। जिसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ g88 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल जाएगा।
कैमरा : इसमें रियलमी कंपनी ने वीडियो कॉलिंग कैमरा 8 mp का दिया है। इसके अलावा बैक साइड में 64mp+2mp के ड्यूल कैमरे हैं।
बैटरी : जल्दी चार्ज करने हेतु 33w का फास्ट चार्जर है। वहीं 5000mAh की पावरफुल बैटरी है।
Realme C55 5G प्राइस
मार्केट में इस फोन का शुरुआती कीमत 10 हजार से है। यदि आप डिस्काउंट ऑफर, एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो कीमत 6,999 में मिल जाएगा।